MyGov Newsdesk
581K subscribers
7.5K photos
238 videos
11 files
4.78K links
Government of India's official channel on Telegram for communications and citizen engagement

MyGov homepage: mygov.in

MyGov COVID19 page : corona.mygov.in

MyGov Hindi Newsdesk: https://tttttt.me/MyGovHindi
Download Telegram
नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामले से 4,32,453 अधिक है। *

❇️ * उच्च प्रवाह क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन: *
▪️* भारत में 11 हजार से ज्यादा कोविड फैसिलिटी हैं, 11 लाख से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं। *
▪️* 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं। आने वाले हफ्तों में इसको 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है। *

❇️ * देश में बल्क ड्रग्स और मेडिकल डिवाइस पार्कों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए फार्मास्युटिकल विभाग की 4 योजनाएं शुरू की गईं। #AatmaNirbharBharat *

❇️ * कोविड-19 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को नियमित पेंशन भुगतान आदेश जारी होने तक अंतरिम पेंशन प्राप्त मिलेगी। *

❇️ * केंद्रीय मंत्री ने बीआईएस मोबाइल ऐप्स ‘बीआईएस-केयर’एवं मानकीकरण, अनुरूपता आकलन तथा ई- बीआईएस का प्रशिक्षण पोर्टल लॉन्च किया *
▪️* उपभोक्ता इस ऐप का उपयोग करके आईएसआई चिन्हित एवं हॉलमार्क्ड उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। *

❇️ * ट्राइफेड : कोविड-19 के दौरान आदिवासी लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में पहल *
▪️* 22 राज्यों में 3.6 लाख आदिवासी जमाकर्ताओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 18500 एसएचजीएस में 1205 जनजातीय उद्यम स्थापित किए गए। *

❇️ * एमएचआरडी: लॉकडाउन के दौरान घर में रह कर भी फिट रहें। यहां देखें: https://fitindia.gov.in/project/yoga-at-home/… *

❇️ * जब तक कोविड का टीका विकसित नहीं किया जाता है, तब तक 2 गज़ डोरी, मास्क पहनना और हाथ की स्वच्छता ही सुरक्षित रहने के उपाय हैं: प्रधानमंत्री *
Good morning, have a nice day !

* Useful Alerts *

❇️ * The recovered cases exceed active cases by 4,32,453. *

❇️ * PM addresses the nation while launching High Throughput COVID testing facilities: *
▪️* India has more than 11,000 COVID facilities & more than 11 lakh isolation beds. *
▪️* More than 5 lakh tests are being conducted daily, will increase this capacity to 10 lakh in the coming weeks. *

❇️ * 4 schemes of Department of Pharmaceuticals launched for promotion of domestic manufacturing of bulk drugs and medical devices parks in the country. #AatmaNirbharBharat *

❇️ * Government employees retiring during COVID-19 will be receiving “provisional" pension till their regular Pension Payment Order is issued. *

❇️ * Union Minister launches BIS Mobile App ‘BIS-Care’ and Standardization, Conformity Assessment and Training Portals of e-BIS on http://manakonline.in *
▪️* Consumers can check the authenticity of the ISI-marked & hallmarked products & lodge complaints using this app. *

❇️ * To bring the tribal people towards mainstream development during the COVID-19: TRIFED *
▪️* 1205 Tribal Enterprises across 18500 SHGS established to provide employment to 3.6 lakh tribal gatherers in 22 States *

❇️ * MHRD: Stay fit while staying indoors during lockdown. Browse here: https://fitindia.gov.in/project/yoga-at-home/… *

❇️ * Till the time a vaccine is not developed, 2 gaz doori, wearing masks & hand sanitization are the tools to be safe: PM *
देखिए कोरोना वायरस से बचने के लिए किन-किन रक्षात्मक उपायों को अपनाना है जरूरी। #IndiaFightsCorona

👉 https://youtu.be/NZd-EyPvuik
* कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (28 जूलाई 2020, सुबह 8 बजे तक) * 👇

सक्रिय मामले: *4,96,988*
ठीक / अस्पताल से छुट्टी: *9,52,743*
मत्यु के मामले: *33,425*

* कृपया घर पर रहें और लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की सलाह का पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके। *
* COVID-19 updates as on 28.07.2020 at 8 AM 👇

Active Cases: *4,96,988*
Cured/Discharged: *9,52,743*
Death cases: *33,425*

* Please stay at home and comply with lockdown and social distance guidelines to help yourself, family and community stay safe. *
Contribute in India's journey towards the #NewNormal in a creative way! Re-create 'Mask Nahin toh Tokenge' Jingle by recording a dance video, animated video, or a video of playing the jingle on any instrument. Participate Now! https://www.mygov.in/group-issue/re-create-mask-nahin-toh-tokenge-jingle-video-or-audio-format/
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड-19 से जुड़ी ख़बरें: *
▪️* भारत में कोविड से संबंधित मृत्यु दर (सीएफआर) में और सुधार, गिर कर 2.25 % पहुंची *
▪️* स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या में लगातार वृद्धि, ये संख्‍या 9.5 लाख के पार पहुंची *

❇️ * #AatmaNirbharBharat की दिशा में एक और पहल, भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने रुपे प्लेटफॉर्म पर सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। *

❇️ * 2967 बाघों के साथ, भारत में दुनिया की बाघों की आबादी का 70% हिस्सा है; केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने बाघों की गणना पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की। *

❇️ * कोविड-19 के संक्रमितों का पता लगाने और जोखिम के आकलन के लिए बैंगलोर के एक स्टार्टअप ने मोबाइल ऐप बनाया है। *
▪️* यह स्मार्टफोन प्रोसेसर और स्मार्टफोन सेंसर के पावर का उपयोग कर बॉडी सिग्नलों को कैप्चर करता है। *

❇️ * कोविड -19 का मुकाबला करने के लिए डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ने मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम आश्रय (Aashray) का विकास किया। *
▪️* किफायती और पुन: इस्तेमाल किया जा सकने वाला यह समाधान कोविड-19 रोगियों का समुचित आइसोलेशन सुनिश्चित करेगा। *

❇️ * केंद्र ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को जीएसटी मुआवजे के रूप में 1,65,302 करोड़ रुपये जारी किए; जबकि उपकर संग्रह 95,444 करोड़ रुपये का हुआ। *

❇️ * कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमें शिष्टाचार के नए तरीके और न्यू नॉर्मल की आदत डालनी होगी! *
* Useful Alerts*

❇️ * COVID-19 Key Highlights: *
▪️* India’s Case Fatality Rate further improves and drops to 2.25% *
▪️* Total Recoveries continue on an upward trend, cross 9.5 lakh *

❇️ * In yet another initiative towards #AatmaNirbharBharat, IRCTC of Indian Railways and SBI Card launch Co-branded Contactless Credit Card on RuPay Platform *

❇️ * With 2967 tigers, India has 70% of the world’s tiger population; Union Environment Minister releases detailed report of Tiger Census *

❇️ * Bangalore startup brings out mobile app for detection & risk assessment of COVID 19 infected individuals *
▪️* It uses the power of smartphone processor and smartphone sensors to capture a bunch of body signals *

❇️ * Defence Institute of Advanced Technology develops Aashray, the Medical Bed Isolation System to combat COVID-19: *
▪️* A low cost, reusable solution, it will maintain proper isolation of COVID-19 patients by creating suction / negative pressure near exhale. *

❇️ * Centre releases Rs.1,65,302 Crore as GST compensation to States/UTs for the FY 2019-20 against cess collection of Rs. 95,444 crore. *

❇️ * In order to prevent the spread of Coronavirus, we need to start adapting to the New Normal! *