DivanshuGS
219 subscribers
11 photos
1 file
78 links
ALL PSC Exam GK
Download Telegram
मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने पर थकावट महसूस होती है?
Anonymous Quiz
41%
लैक्टिक एसिड
23%
पाइरुविक एसिड
18%
सिट्रिक एसिड
18%
यूरिक एसिड
42वें संविधान संशोधन में कितने मौलिक कर्तव्य जोड़े गए?
Anonymous Quiz
46%
11 मौलिक कर्तव्य
10%
9 मौलिक कर्तव्य
35%
10 मौलिक कर्तव्य
8%
12 मौलिक कर्तव्य
🔰🔰🔰राजस्थान के प्रमुख नगरों के संस्थापक एवम समय🔰🔰🔰

धौलपुर    - तोमर शासक धवलदेव 1  - 7वी सदी

दोसा - बड़गुर्जर शासक - 9वी सदी

अलवर - महाराजा अलघराज कच्छवाहा --  1106 ई०

अजमेर-अजयराज चौहान --- 1113ई०

जैसलमेर-रावल जैसल --- 12 जुलाई 1156

तवनगढ़ यादव तवनपाल-- 1158ई०

बाड़मेर-बारददेव परमार---- 1246ई०

बूंदी-  देवी हाडा - 1342ई०

डूंगरपुर-डूंगरसिंह -- 1358ई०

सिरोही - शिवभान देवड़ा - 1405ई०

जोधपुर- राव जोधा -- 12 मई 1459ई०

बीकानेर- राव बीका --- 13 अप्रैल 1488ई०


उदयपुर- महाराणा उदयसिंह -- 07 फरवरी 1569ई०

किशनगढ़- कृष्ण सिंह राठौड़-- 28 जनवरी 1612ई०

अनूपगढ़- अनूपसिंह  -- 1678ई०

जयपुर- सवाई जयसिंह - 18 नवंबर 1727ई०

भरतपुर- सूरजमल जाट  - 29 जनवरी  1743ई०

झालरापाटन- झाला जालिमसिंह -- 1796ई०

बांसवाड़ा- रावल जगमाल
राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र के उपनाम 🔰

1. भोराठ/भोराट का पठार
यह Udaipur जिले के कुम्भलगढ ओर गोगुन्दा के मध्य का पठारी क्षेत्र का भाग है।

2. लासङिया का पठार
यह उदयपुर जिले में जयसमंद (Jaisamand) से आगे कटा-फटा पठारी क्षेत्र का भाग है।

3. गिरवा
यह उदयपुर जिले के चारों ओर पहाडि़यों के कारण उदयपुर की आकृति एक तश्तरीनुमा बेसिन जैसी है जिसे स्थानीय भाषा में गिरवा कहा जाता है

4. देशहरो
यह उदयपुर में जरगा ओर सिरोही के पहाड़ीयों के बीच का क्षेत्र सदा हरा भरा रहने के कारण इनको देशहरो कहा जाता है

5. मगरा
यह उदयपुर जिले का उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र का भाग मगरा कहलाता है।

6. ऊपरमाल
यह चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के भैसरोड़गढ़ से लेकर ओर भीलवाडा के बिजोलिया तक का पठारी भाग का क्षेत्र ऊपरमाल कहलाता है।

7. नाकोडा पर्वत/छप्पन की पहाडि़याँ
यह बाडमेर जिले के सिवाणा ग्रेनाइट पर्वतीय (Granite Mountain) क्षेत्र का भाग में स्थित गोलाकार पहाड़ीयों का समुह नाकोड़ा पर्वत उसको छप्पन की पहाड़ीयाँ कहा जाता है

8. छप्पन का मैदान
यह बासवाडा जिले ओर प्रतापगढ़ जिले के मघ्य का भू-भाग का क्षेत्र छप्पन का मैदान कहलाता है। इस को मैदान माही नदी बनाती है।(56 गावों का समुह या 56 नालों का समुह) को छप्पन का मैदान कहा जाता है

9. कांठल
यह माही नदी के किनारे-किनारे (कंठा) प्रतापगढ़ का भू-भाग का क्षेत्र कांठल है इसलिए माही नदी को कांठल की गंगा कहा जाता है

10. भाखर/भाकर
यह पूर्वी सिरोही क्षेत्र में अरावली की तीव्र ढाल वाली ऊबड़-खाबड़ पहाड़ीयों का क्षेत्र के भू-भाग को भाकर/भाखर कहा जाता है

11. खेराड़
यह भीलवाड़ा जिले व टोंक जिले का वो क्षेत्र का भू-भाग जो बनास बेसिन में स्थित है उसको खेराड़ कहा जाता है

12. धरियन
यह जैसलमेर जिले के बलुका स्तुप युक्त क्षेत्र का भू-भाग वहा जनसंख्या ‘न’ के बराबर होती है उसको धरियन कहा जाता है।

13. कुबड़ पट्टी
यह नागौर जिले के जल में Fluoride कि मात्रा अधिक होने के कारण जिससे शारीरिक विकृति(कुब) होने की सम्भावना बढ़ जाती है

14. लाठी सीरिज क्षेत्र
यह जैसलमेर जिले में पोकरण ओर मोहनगढ्र तक पाकिस्तानी सीमा (Pakistani border) के सहारे विस्तृत एक भु-गर्भीय मीठे जल की धार (पेटी) है उसको लाठी सीरिज कहा जाता है। ओर इसी लाठी सीरिज के ऊपर सेवण घास उगती है
अब करते हैं खर्च की बात -


💥 इंदिरा गांधी रसोई योजना - 250 करोड़

💥 राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक - 40 करोड़

💥 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी - 25 करोड़

💥 इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना -800 करोड़

💥 बाल गोपाल योजना-  476 करोड़

💥 इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 210 करोड़

💥 राजीव गांधी Fintech इंस्टीट्यूट 672 करोड़

💥 आई एम शक्ति उड़ान- 600 करोड़

💥 SC/ST कोष- 500 करोड़

💥 EWS कोष- 100 करोड़

💥 पर्यटन कोष- 1000 करोड़

💥 10 जिलों के 11 स्टेडियम- 16.50 करोड़

और कोई पूछ लिया हो हाल फिलहाल के एग्जाम में तो कमेंट कर देना( एक्यूरेट बताना वर्तमान वाला), जोड़ देंगे, नहीं तो हिसाब ऊपर नीचे हो जाएगा 😁
पन्नाधाय का पैनोरमा
पन्नाधाय का पैनोरमा पाण्डोली चित्तौड़गढ़  में बनेगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 करोड़ बजट की स्वीकृति दी
🔰 उपनाम :- (राजस्थान के विशेष संदर्भ में) :- अति विशेष 👌
 DivanshuGS

➲अभ्रक की मंडी - भीलवाड़ा

➲आदिवासियों का शहर - बांसवाड़ा

➲अन्न का कटोरा - श्री गंगानगर

➲औजारों का शहर - नागौर

➲आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप - जयपुर

➲उद्यानों/बगीचों का शहर - कोटा

➲ऊन का घर - बीकानेर

➲ख्वाजा की नगरी - अजमेर

➲गलियों का शहर - जैसलमेर

➲गुलाबी नगरी - जयपुर

➲घंटियों का शहर - झालरापाटन

➲छोटी काशी/दूसरी काशी - बूंदी

➲जलमहलों की नगरी - डीग

➲झीलों की नगरी - उदयपुर

➲वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा

➲देवताओं की उपनगरी - पुष्कर

➲नवाबों का शहर - टोंक

➲पूर्व का पेरिस/भारत का पेरिस - जयपुर

➲पूर्व का वेनिस - उदयपुर

➲पहाड़ों की नगरी - डूंगरपुर

➲भक्ति/शक्ति व साधना की नगरी -
मेड़ता सिटी

➲मूर्तियों का खजाना - तिमनगढ, करौली

➲मरूस्थल की शोभा/मरू शोभा - रोहिड़ा

➲राजस्थान की मरू नगरी - बीकानेर

➲राजस्थान का हदृय/दिल - अजमेर

➲राजस्थान का गौरव - चितौड़गढ

➲राजस्थान का सिंह द्वार - अलवर

➲राजस्थान का अन्न भंडार - गंगानगर

➲राजस्थान की स्वर्ण नगरी (गोल्ड सिटी) -
जैसलमेर

➲राजस्थान की शैक्षिक राजधानी - अजमेर

➲राजस्थान का कश्मीर - उदयपुर

➲राजस्थान का काउंटर मैगनेट - अलवर

➲राजस्थान की मरूगंगा - इंदिरा गांधी नहर

➲पश्चिम राजस्थान की गंगा - लूनी नदी

➲राजस्थान की मोनालिसा - बणी-ठणी

➲रेगिस्तान का सागवान - रोहिड़ा

➲राजस्थान का खजुराहो - किराडू

➲राजस्थान का मिनी खजुराहो - भंडदेवरा

➲हाड़ौती का खजुराहो - भंडदेवरा

➲मेवाड़ का खजुराहो - जगत

➲राजस्थान का कानपुर - कोटा

➲राजस्थान का नागपुर - झालावाड़

➲राजस्थान का राजकोट - लूणकरणसर

➲राजस्थान का स्काॅटलेंड - अलवर

➲राजस्थान का नंदनकानन - सिलीसेढ झील,
अलवर

➲राजस्थान की धातुनगरी - नागौर

➲राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ -
सूरतगढ

➲राजस्थान का पंजाब - सांचैर

➲राजस्थान की अणु नगरी - रावतभाटा

➲राजस्थान का हरिद्वार - मातृकंुडिया,
चितौड़गढ

➲राजस्थान का अंडमान - जैसलमेर

➲रेगिस्तान/मरूस्थल का गुलाब - जैसलमेर

➲राजपूताना की कूंजी - अजमेर

➲राजस्थान का नाका/मुहाना - अजमेर

➲राजस्थान का मैनचेस्टर - भीलवाड़ा

➲राजस्थान का नवीन मैनचेस्टर - भिवाड़ी

➲राजस्थान का जिब्राल्टर - तारागढ, अजमेर

➲राजस्थान का ताजमहल - जसवंतथड़ा, जोधपुर

➲राजस्थान का भुवनेश्वर - ओसियां

➲राजस्थान की साल्ट सिटी - सांभर

➲राजस्थान की न्यायिक राजधानी - जोधपुर

➲राजस्थान का चेरापूंजी - झालावाड़

➲राजस्थान का ऐलोरा - केालवी, झालावाड़

➲राजस्थान का जलियावाला बाग - मानगढ,
बांसवाड़ा

➲राजस्थान का शिमला - मा. आबू

➲राजस्थान का पूर्वीद्वार - धौलपुर

➲रत्न नगरी - जयपुर

➲वराह नगरी - बारां

➲वर्तमान नालंदा - कोटा

➲लव-कुश की नगरी - सीताबाड़ी, बारां

➲शिक्षा का तीर्थ स्थल/शैक्षिक नगरी - कोटा

➲समस्त तीर्थस्थलों का भांजा - मचकुंड,
धौलपुर

➲सूर्य नगरी (सन सिटी आॅफ राजस्थान) -
जोधपुर

➲सुनहरा त्रिकोण - दिल्ली-आगरा-जयपुर

➲मरू त्रिकोण - जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर

➲सौ द्विपों का शहर - बांसवाड़ा

➲हेरिटेज सिटी - झालरापाटन

➲हरिण्यकश्यप की राजधानी - हिंडौनसिटी

➲हवेलियों का शहर - जैसलमेर

➲पीले पत्थरों का शहर - जैसलमेर

➲सैलानी नगरी - जैसलमेर

➲भारत का मक्का - अजमेर

➲प्राचीन राजस्थान का टाटानगर - रेढ , टोंक

➲स्वतंत्रता प्रेमियों का तीर्थ स्थल -
हल्दीघाटी

➲भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष - विजय
स्तंभ

➲म्यूजियम सिटी - जैसलमेर

➲मरूस्थल का प्रवेश द्वार - जोधपुर

➲बावड़ियों का शहर (सिटी आॅफ स्टेप वेल्स)-
बूंदी

➲पूर्वी राजस्थान का कश्मीर - अलवर

➲पत्थरों का शहर - जोधपुर

➲ब्ल्यू सिटी (नीली नगरी) - जोधपुर

➲मारवाड़ का लघु मा. आबू - पीपलूद, बाड़मेर

➲भारतीय बाघों का घर - रणथंभौर

➲ग्रेनाइट सिटी - जालौर

➲मारवाड़ का सागवान - रोहिड़ा

➲पहाड़ों की रानी - डूंगरपुर

➲पानी,पत्थर व पहाड़ों की पुरी - उदयपुर

➲भक्ति व शक्ति की नगरी - चितौड़गढ

➲महाराजा रंतिदेव की नगरी - केशोरायपाटन

➲काॅटन सिटी - सूरतगढ

➲राजस्थान की संतरा नगरी - झालावाड़

➲राजस्थान की वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा

➲रेड डायमंड (लाल हीरा) - धौलपुर

➲मारवाड़ का अमृत सरोवर - जवाई बांध

➲फाउंटेन व मांउटेन का शहर - उदयपुर

➲मेवाड़ का हरिद्वार - मातृकुंडिया


Share जरूर करें ‼️.....
राजस्थान की वेशभूषा 🔰
........................................................

1. पगड़ी
पगडी मेवाड़ की प्रसिद्ध है।

पगड़ी को पाग, पेंचा व बागा भी कहते है।

विवाह पर पहनी जाने वाली पगड़ी मोठडा पगडी कहलाती है।

श्रावण मास में पहनी जाने वाली पगड़ी लहरिया कहलाती है।

दशहरे के अवसर पर पहने जाने वाली पगड़ी मदील कहलाती है!


दीपावली के अवसर पर पहने जाने वाली पगड़ी केसरिया कहलाती हैं

फूल पती की छपाई वाली पगडी होली, के अवसर पर पहनी जाती है।

रियासती पगडि़यां
1. जसवंत शाही
2. चुड़ावत शाही
3. भीम शाही
4. उदयशाही
5. मानशाही
6. राठौडी
7. हम्मीर -शाही
8. अमरशाही
9. स्वरूपशाही
10. शाहजहांनी
11. राजशाही

2. अंगरखी
शरीर के ऊपरी भाग में पहने जाने वाला वस्त्र है।

अन्य नाम - बुगतरी, अचकन, बण्डी आदि!

3. चौगा
सम्पन्न वर्ग द्वारा अगरखी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र है।

तनजेब व जामदानी के चैगे- गर्मियों में पहने जाते है।

4. जामा
शादी- विवाह या युद्ध जैसे विशेष अवसरों पर घुटनों तक जो वस्त्र पहना जाता था जामा कहलाता है।

5. आत्मसुख
सर्दी से बचाव के लिए अंगरखी पर पहना जाने वाला वस्त्र है।

सबसे पुराना आत्मसुख सिटी पैलेस (जयपुर) में सुरक्षित है।

6. पटका
जामा के ऊपर पटका/ कमरबंद बांधने की प्रथा थी, जिस पर तलवार या कटार लटकाई जाती थी।

7. ओढ़नी
शरीर के निचले हिस्से मे घाघरा ओर ऊपर कूर्ती, कांचली के बाद स्त्रियां ओढली ओढ़ती है।

लूंगडी - मीणा जाति से संबंधित है।

पोमचा- पीली व गुलाबी जमीन वाली विशेष ओढनी बच्चे के जन्म के समय महिलाएं ओढती है।

लहरिया - तीज-त्यौहार के अवसर पर महिलाओं पहने जाने वाली ओढनी है।
कटकी - अविवाहित बालिकाओं की ओढनी है।

ओढ़नी के अन्य प्रकार
1. ज्वार भांत की ओढ़नी
2. ताराभांत की ओढ़नी
3. लहर भांत की ओढ़नी
4. केरीभांत की ओढनी
तारा भांत की ओढ़नी- आदिवासी स्त्रियों की लोकप्रिय ओढ़नी है।

8. ठेपाड़ा / ढेपाडा
भील पुरूषों द्वारा पहनी जाने वाली तंग धोती है।

9. सिंदूरी
भील महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली लाल रंग की साड़ी है!

10. खोयतू
लंगोटिया भीलों में पुरूषों द्वारा कमर पर बांधे जाने वाली लंगोटी को कहते है।

11. कछावू
लंगेटिया भील महिलाओं द्वारा घुटने तक पहना जाने वाला नीचा धाघरा जो प्रायः काले और लाल रंग का होता है।

12. चीर, चारसो, दुकूल
ये स्त्रियों की वेशभूषांऐ है
राजस्थान केबिनेट मंत्री( जनवरी 2023)

1. श्री बुलाकी दास कल्ला

• शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) विभाग
• संस्कृत शिक्षा विभाग
•  कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
• पंचायती राज के अधीनस्थ प्राथमिक शिक्षा विभाग का स्वतंत्र प्रभार


2. श्री शान्ती कुमार धारीवाल

स्वायत्त शासन
• नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
• विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय
• संसदीय कार्य विभाग
निर्वाचन विभाग


3. श्री हेमा राम चौधरी

• वन
विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

4. श्री परसादी लाल

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,
• चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई),
आबकारी विभाग
• पंचायती राज के अधीनस्थ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का स्वतंत्र प्रभार

5. श्री लालचंद कटारिया

कृषि विभाग
पशुपालन विभाग
•  मत्स्य विभाग
•  पंचायती राज के अधीनस्थ कृषि विभाग का स्वतंत्र प्रभार


6. श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय

•  जल संसाधन विभाग
•  इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग,
•  जल संसाधन (आयोजना) विभाग

7. डॉ. महेश जोशी

• जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग(PHED)

•  भू-जल विभाग


8. श्री रामलाल जाट- राजस्व विभाग


9. श्री प्रमोद भाया

• खान एवं पैट्रोलियम विभाग
• गोपालन विभाग

10. श्री विश्वेन्द्र सिंह

• पर्यटन विभाग
• नागरिक उड्डयन विभाग

11. श्री रमेश चन्द मीणा

•  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग


12. श्री आंजना उदयलाल

•  सहकारिता विभाग


13. श्री प्रताप सिंह खाचरियावास

• खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
•  उपभोक्ता मामले विभाग


14. श्री शाले मोहम्‍मद

• अल्पसंख्यक मामलात विभाग,
• वक्फ विभाग
• उपनिवेशन विभाग
• कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग


15. श्रीमती ममता भूपेश

•  महिला एवं बाल विकास विभाग
• बाल अधिकारिता विभाग
• आयोजना विभाग
• पंचायती राज के अधीनस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग का स्वतंत्र प्रभार


16. श्री भजनलाल जाटव

• सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD)

17. श्री टीकाराम जूली

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
•  जेल विभाग
• पंचायती राज के अधीनस्थ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का स्वतंत्र प्रभार

18. श्री गोविन्द राम मेघवाल

• आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग
•  प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, सांख्यिकी विभाग
• नीति निर्धारण प्रकोष्ठ

19. श्रीमती शकुन्तला रावत

उद्योग विभाग
•  राजकीय उपक्रम विभाग
देवस्थान विभाग
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान कशीदाकारी की ‘चिकनकारी’ शैली के लिए प्रसिद्ध है?
Anonymous Quiz
21%
हैदराबाद
47%
जयपुर
13%
भोपाल
18%
लखनऊ
िस भारतीय एथलीट ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है?
Anonymous Quiz
31%
1. प्रवीण चित्रवेल
41%
2. मुरली श्रीशंकर
25%
3. शैली सिंह
3%
4. नयना जेम्स
भारतीय सेना ने पहली बार कितनी महिला अधिकारियों को आर्टिलरी रेजिमेंट (तोपखाना रेजिमेंट) में शामिल किया है?
Anonymous Quiz
35%
6
32%
5
26%
8
6%
7
करें करंट अफेयर्स की तैयारी हमारे साथ
जॉइन करें टेलीग्राम और दे हर दिन अपने जवाब
विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?
Anonymous Quiz
5%
पूनम यादव
30%
झूलन गोस्वामी
38%
मिताली राज
27%
हरमनप्रीत कौर