Examsbook hindi
162 subscribers
2.37K photos
18 videos
63 files
548 links
Official examsbook channel for hindi content
Download Telegram
Current Affairs

1. चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम का आयोजन कहां किया गया?
(a) शंघाई
(b) मास्को
(c) नई दिल्ली
(d) ताशकंद

(c) नई दिल्ली

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) स्टार्टअप फोरम का चौथा संस्करण 19 मार्च 2024 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इस बैठक में एससीओ के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. शंघाई सहयोग संगठन साल 2001 में स्थापित एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा संगठन है. भारत साल 2017 में इस संगठन का सदस्य बना था.

2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) एग्रीएक्सलैब
(b) अराव एग्रीटेक
(c) धानुका एग्रीटेक लिमिटेड
(d) क्रॉफार्म

(c) धानुका एग्रीटेक लिमिटेड

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना है. इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

3. किसे हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) संजय मुखर्जी
(b) अजय कुमार
(c) राजीव कुमार
(d) महेश चक्रवर्ती

(a) संजय मुखर्जी

भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में संजय मुखर्जी को नियुक्त किया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को डीजीपी के पद से हटाने का आदेश जारी किया था. संजय मुखर्जी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

4. हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है?
(a) गुलज़ार
(b) अमिताभ कान्त
(c) प्रभा वर्मा
(d) खुशवंत सिंह

(c) प्रभा वर्मा

प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार प्रभा वर्मा को उनके काव्य उपन्यास 'रौद्र सात्विकम' के लिए केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2023 से सम्मानित किया जाएगा. साल 1991 में स्थापित, सरस्वती सम्मान देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है. यह हर साल किसी भारतीय भाषा में लिखी गई और पिछले 10 वर्षों के भीतर प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को दिया जाता है.

5. इंडियन स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) नवीन जिंदल
(b) गौतम अडानी
(c) रतन टाटा
(d) दीपक मेहता

(a) नवीन जिंदल

जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने तत्काल प्रभाव से इंडियन स्टील एसोसिएशन (आईएसए) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है. आईएसए ने एक बयान में कहा कि जिंदल ने दिलीप ओमन का स्थान लिया है.

6. भारतीय मूल के लियो वराडकर किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया?
(a) आयरलैंड
(b) फ़िनलैंड
(c) पुर्तगाल
(d) स्पेन

(a) आयरलैंड

भारतीय मूल के लियो वराडकर (Leo Varadkar) ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी के नेता के रूप में भी पद छोड़ दिया है. वराडकर साल 2017 में देश के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री और पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने थे.

7. विश्व वानिकी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 19 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 22 मार्च

(c) 21 मार्च

दुनिया में लोगों को वनों और पेड़ों के महत्व की याद दिलाने के लिए हर साल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2012 में विश्व वानिकी दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी. विश्व वानिकी दिवस 2024 का थीम 'वन और नवाचार: बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान' (Forests and Innovation: New Solutions for a Better World) है.
Important Trick

राज्यो के प्रमुख लोक् नृत्य याद करने की ट्रिक

• करेले कि कथा = केरल = कथकली
• पंजे में भांग डालो = पंजाब = भांगड़ा
• राजा तुम घुमो = राजस्थान = घूमर
• असम कि बहु = असम = बिहू
• अरुण क मुखोटा = अरुणाचल = मुखोटा
• गुज़र गई गरीबी = गुजरात
झाड़ू में छाऊ = झारखण्ड = छऊ
• U K में गडा = उत्तराखंड = गढ़वाली
• अंधेरे मे कच्ची पूरी खाई खाई = आंधरा = कचिपTri छतरी मे गाड़ी = छत्तीसगढ़ = गाडी
• हिम्मत कि धमाल = हिमाचल = धमाल
• गोवा कि मंडी = गोवा = मंडी
• बंगले कि काठी = पशिम बंगाल = काठी
• मेघ लाओ = मेघालय = लावणी
• नाग कि चोच = नागालैंड = चोंग
• उड़ी उड़ीं बबा = उड़ीसा = ओड़िसी
• कान( कर्ण) में करो यक्ष ज्ञान = कर्नाटक = यक्ष ज्ञान
• जम्मुरा = जम्मू कश्मीर = राउफ
• तुम मिले भरत = तमिलनाडु = भरतनाट्यम
• उत्तर की रास = उत्तर प्रदेश = रासलीला

GK Trick : सभा के प्रमुख सदस्य TRICK

Trick –– "राधा के श्याम आ-ज गोकुल के सरदार हैं"

1. राधा –— राधाकृषन
2. के. –— के.एम.मुंशी
3. श्याम. –— श्यामा प्रसाद मुखर्जी
4. आ –— अम्बेडकर
5. ज –— जवाहर लाल नेहरू
6. गोकुल –— गोविन्द वल्लभ पंत
7. के –— के.टी.शाह
8. सरदार –— सरदार वल्लभ भाई पटेल

संयुक्त राष्ट संघ के 5 स्थायी सदस्य याद रखने का आसान तरीका

Trick –– "CAR में FB"

• C = CHINA
• A = AMERICA
• R = RUSIA
• F = FRANCE
• B = BRITISH

संयुक्त राष्ट्र संघ कि भाषा कौन कौन है?

Trick –– "शाहरुख का फेस"

• S – स्पेनीस
• R – रसीयन
• F – फ्रेच
• A – अरबी
• C – चिनी
• E – English

GK Trick : राज्यों का गठन (क्रमशः)

• आ - आंध्र प्रदेश (1953)
• म - महाराष्ट्र (1960)
• गु - गुजरात (1960)
• ना - नागालैंड (1963)
• ह - हरियाणा (1966)
• ही - हिमाचल प्रदेश (1971)
• मेघ – मेघालय (1972)
• मं - मणिपुर (1972)
• त्र - त्रिपुरा (1972)
• सी - सिक्किम (1975)
• G - गोआ (1987)
• AR - अरुणाचल प्रदेश (1987)
• MI - मिजोरम (1987)

GK Trick : Trick To Remember Indian State Through Which Tropic Of Cancer Passes

Trick –– "MiRa’s JCB at GMT"

• Mi - Mizoram
• Ra - Rajasthan
• J - Jharkand
• C - Chattisgarh
• B - Bengal
• G - Gujarat
• M - Madhya Pradesh
• T - Tripura

GK Trick : Trick To Remember Descending Order Of Population Density (2011 Census)

Trick –– "D.C.P , BIHARI k BANGLE"

D = Delhi
C = chandigarh
P = puducherry
B = bihar
BANGLE = west Bangal

प्रमुख कुम्भ स्थल

Trick –– "प्रहरि-नाउ"

1. प्र - प्रयाग
2. हरि - हरिद्वार
3. ना - नासिक
4. उ - उज्जैन

कुछ अानुवांशिक रोग

Trick –– "वही क्लीप वही डॉट"

1. व-----वर्णांधता
2. ही-----हीमोफीलिआ
3. क्ली---क्लीनेफ़ेल्टर
4. प-----पटाउ सिंड्रोम
5. वही---(साइलेंट)
6. डा-----डाउन्स सिंड्रोम
7. ट------टर्नर सिंड्रोम.

GK Trick : थल सेना के क्रमबद्ध पद

Trick –– "जेल मे बिगङी क्युकी कल मेरा कैप्टन लेट था"

1. जे :- जेनरल
2. ल :- लेफ्टीनेट जेनरल
3. मे :- मेजर जेनरल
4. बिगङी:- ब्रिगेडीयर
5. क :- कर्नल
6. ल:- लेफ्टीनेट कर्नल
7. मेरा :- मेजर
8. कैप्टन
9. लेट:- लेफ्टीनट

(थ :- थल सेना के पद है ये सब)

GK Trick : सिक्खों के दस गुरू

Trick –– "नानक अंगदान कर अमर हो राम के पास चले गए लेकिन अर्जुन ने गोविन्द की राय ली और कितनी बहादुरी से खुद गोविन्द बन गए"

1. गुरुनानक
2. गुरुअंगद
3. गुरुअमरदास
4. गुरुरामदास
5. गुरुअर्जुन
6. गुरुहर गोविन्द
7. गुरुहर राय
8. गुरुहर किशन
9. गुरुतेग बहादुर
10. गुरुगोविन्द सिंह

GK Trick : भारत की स्थल सीमा पर पड़ोसी देश

Trick –– "बचपन मेँ MBA किया"

• ब - बंग्लादेश (4,096KM)
• च - चीन (3,917KM)
• प - पाकिस्तान (3,310KM)
• न - नेपाल (1,752KM).
• M - म्यामार (1,458KM)
• B - भूटान (587KM)
• A - अफगानिस्तान (80KM)

GK Trick : बाबर के द्वारा लङे गए प्रमुख युद्ध

Trick –– "पान खा घर चल"

• पान - पानीपत का प्रथम युद्ध
• खा - खानवा का युद्ध
• घर - घाघरा का युद्ध
• चल - चन्देरी का युद्ध
एक ग्राहक को एक सामान के अंकित मूल्य पर

की छूट दी जाती है । वह ग्राहक ₹39 में इस सामान को खरीदता है , तो इस सामान का अंकित मूल्य ज्ञात करें ?
Anonymous Quiz
0%
₹ 42
0%
₹ 36 . 5
100%
₹ 40
0%
₹ 41 . 5
कोई दुकानदार किसी वस्तु की कीमत 40% बढ़ा देता है और फिर उसे अंकित कीमत पर 25% की छूट दे कर बेचता है । यदि उस वस्तु का विक्रय मूल्य ₹ 2100 हो तो बताइए दुकानदार के लिए उस वस्तु का क्रय मूल्य क्या था ?
Anonymous Quiz
0%
3000
50%
1500
50%
1750
0%
2000
एक विक्रेता अपने सामानों पर क्रय मूल्य से 30 % अधिक अंकित करता है । परन्तु नगद भुगतान पर 15 % की छूट देता है । जब वह इसे नगद भुगतान पर बेचता है , तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होता है ?
Anonymous Quiz
0%
10.5 %
67%
15%
0%
9%
33%
8.5%
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एप्टीट्यूड अनुभाग के अंतर्गत उत्तरों के साथ डिस्काउंट क्विज़ प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.hindi.examsbook.com/discount-quiz-with-answers/1
Current Affairs

1. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है?
(a) मनिका बत्रा
(b) शरत कमल
(c) सौरभ चौधरी
(d) नीरज चोपड़ा

(b) शरत कमल

खेल रत्न पुरस्कार विजेता और दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है. शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक होंगे. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मैरी कॉम ने बतौर ध्वजवाहक भारत का नेतृत्व किया था.

2. इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
(a) 'पुष्पक'
(b) 'सार्थक'
(c) 'आकाश यान'
(d) 'विक्रम'

(a) 'पुष्पक'

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कर्नाटक के चैलकेरे में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) से 'पुष्पक' (Pushpak) नामक अपने रीयूजेबल लांच व्हीकल (आरएलवी) के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की. यह आरएलवी का तीसरा लैंडिंग मिशन था.

3. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव सिन्हा
(b) जय अग्निहोत्री
(c) अश्विनी कुमार
(d) विनय कुमार

(c) अश्विनी कुमार

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के नए अध्यक्ष के रूप में अश्विनी कुमार को नियुक्त किया गया है. अश्विनी कुमार पंजाब के जालंधर के एक प्रसिद्ध व्यवसाय उद्यमी और निर्यातक हैं, जो इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हुए है.

4. चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में किसे अपना नया कप्तान नियुक्त किया है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) रुतुराज गायकवाड़
(c) अजिंक्य रहाणे
(d) शिवम दुबे

(b) रुतुराज गायकवाड़

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. गौरतलब है की महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सफल कार्यकाल के बाद कप्तानी छोड़ दी है. रुतुराज ने साल 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें सीएसके ने 2022 संस्करण में 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

5. विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 23 मार्च
(d) 24 मार्च

(b) 22 मार्च

विश्व में मीठे जल के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 1992 में एक प्रस्ताव अपनाया जिसके द्वारा 22 मार्च को विश्व जल दिवस घोषित किया गया. साल 1992 में, रियो डी जनेरियो में पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में एजेंडा 21 के तहत विश्व जल दिवस का पहला औपचारिक प्रस्ताव रखा गया था.

6. मुंबई नगर निगम का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
(a) महेश कपूर
(b) अजय सिन्हा
(c) गौरव भाटिया
(d) भूषण गगरानी

(d) भूषण गगरानी

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूषण गगरानी को मुंबई नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया. गगरानी अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इकबाल सिंह चहल का स्थान लिया है.
📰प्रमुख देशों के समाचार एजेंसीयाँ📰

Q_1. PTI, UNI किस देश की समाचार एजेंसी है'
Ans. भारत

Q_2. अंतारा किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. इंडोनेशिया

Q_3. AP, UPI किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. अमेरिका

Q_4. बरनामा किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. मलेशिया

Q_5. AFP किस देश की समाचार एजेंसी है ? Ans. फ्रांस

Q.6. वाफा किस देश की समाचार एजेंसी है ? Ans. फिलिस्तीन

Q_7. मेना किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. मिस्र

Q_8. DPA किस देश की समाचार एजेंसी है ? Ans. जर्मनी

Q_9. UPP किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. पाकिस्तान

Q_10. सिन्हुआ किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. चीन

Q_11. तास किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. रूस

Q_12. रायटर्स किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. ब्रिटेन

Q_13. अंसा किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. इटली

Q_14. इरना किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. ईरान

Q_15. नोवोस्ती किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. रूस

Q 16. इतीम किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. इजराईल

Q_17. AAP किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q_18. BSS किस देश की समाचार एजेंसी है ?
Ans. बांग्लादेश
निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मध्य प्रदेश राज्य के चंबल संभाग के तीन जिलों में नहीं हैं?
Anonymous Quiz
0%
भिंड
75%
छिंदवाड़ा
0%
रतलाम
25%
मुरैना
प्रतिवर्ष “अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
25%
30 जुलाई
50%
31 जुलाई
25%
29 जुलाई
0%
15 जुलाई
पाक जलमरुमध्य तथा मन्नार की खाड़ी द्वारा निर्मित तंग समुद्री जलमार्ग के कारण इनमें से कौन-सा देश भारत से अलग स्थित है?
Anonymous Quiz
0%
बांग्लादेश
0%
म्यांमार
60%
श्रीलंका
40%
पाकिस्तान
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय जीके, सामान्य जीके, भारतीय राजनीति और संविधान से संबंधित शीर्ष 500 जीके प्रश्न और उत्तर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.hindi.examsbook.com/top-500-gk-questions-2021/
Current Affairs

1. एतुरनगरम वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : तेलंगाना

तेलंगाना के एतुरनगरम वन्यजीव अभयारण्य को तडवई क्षेत्र में जंगल की आग का सामना करना पड़ता है। 1953 में स्थापित, यह महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमाओं के पास स्थित है, जो दयाम वागु नदी से घिरा है। सम्मक्का सरक्का जथरा के लिए प्रसिद्ध, यह गोदावरी नदी से होकर गुजरता है। वनस्पति में सागौन, बांस और लता के साथ उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती प्रकार शामिल हैं। उल्लेखनीय जीवों में भारतीय गौर, विशाल गिलहरी, बाघ, तेंदुआ और स्लॉथ भालू और जंगली कुत्ते जैसे कई अन्य जीव शामिल हैं।

2. कुआत्रो सिएनेगास क्षेत्र, जो हाल ही में जल संकट के कारण खबरों में था, किस देश में स्थित है?

उत्तर: मेक्सिको

मार्च 2024 तक, कृषि गतिविधियों के कारण मेक्सिको के महत्वपूर्ण रेगिस्तानी नखलिस्तान कुआत्रो सिएनेगास से पानी गायब हो रहा है। यह नखलिस्तान चिहुआहुआन रेगिस्तान की सबसे महत्वपूर्ण आर्द्रभूमि है, और वैज्ञानिकों का कहना है कि यह उन्हें जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी की उत्पत्ति और मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को समझने में मदद कर सकता है। हालाँकि, पानी का उपयोग अल्फाल्फा फसलों और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जिससे नखलिस्तान सूख रहा है।

3. हाल ही में, भारत के चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 40% विकलांग व्यक्तियों के लिए आसान मतदान की सुविधा के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?

उत्तर: सक्षम ऐप

चुनाव आयोग का लक्ष्य नए उपायों के साथ मतदान में समावेशिता सुनिश्चित करना है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और 40% बेंचमार्क विकलांगता वाले मतदाता घर से मतदान कर सकते हैं। मतदान केंद्र स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और परिवहन प्रदान करेंगे। सक्षम ऐप दिव्यांगों के लिए मतदान की सुविधा प्रदान करता है।

4. हाल ही में समाचारों में देखे गए स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम (SMNP) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

उत्तर: भारत के 25 करोड़ पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलना

स्मार्ट बिजली मीटर के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण चुनने का केरल का निर्णय सरकार की 3 लाख करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटर परियोजना को कमजोर करता है। स्मार्ट मीटर बिजली के उपयोग और वोल्टेज के स्तर को रिकॉर्ड करते हैं, जिसका लक्ष्य वितरण कंपनियों के लिए बिलिंग और संग्रह क्षमता को बढ़ाना है। स्मार्ट मीटर नेशनल प्रोग्राम (SMNP) पूरे भारत में 25 करोड़ पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलने का लक्ष्य रखता है।

5. हाल ही में 148वीं अंतर संसदीय संघ की बैठक कहाँ आयोजित की गई?

उत्तर: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

148वीं अंतर-संसदीय संघ (IPU) विधानसभा 23-27 मार्च, 2024 तक जिनेवा, स्विट्जरलैंड में आयोजित की गई थी। IPU 1889 में स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में सात सदस्यीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। IPU में 180 सदस्य देश हैं।
Important Science Question

Q. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है?
Ans :- अवतल लेंस

Q. एक पीकोग्राम किसके बराबर होता है?
Ans :- 10-12 ग्राम के

Q. ऑडियो मीटर क्या मापता है?
Ans :- ध्वनि की तीव्रता

Q. ऐंग्स्ट्रॉम किसकी इकाई है?
Ans :- तरंगदैर्ध्य की

Q. आवृत्ति को किससे मापा जाता है?
Ans :- हटर्ज में

Q. आद्रता किससे मापी जाती है?
Ans :- हाइड्रोमीटर

Q. दाब की इकाई क्या है?
Ans :- न्यूटन प्रति वर्ग मीटर

Q. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है?
Ans :- ताप की ख़राब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक

Q. यदि किसी गतिमान वस्तु का वेग 1.5 गुना बढ़ जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा कितने गुना हो जाएगी?
Ans :-2.25 गुना हो जाएगी

Q. कोई पिंड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो?
Ans :- काला और खुरदरा

Q. ल्यूमेन’ एकक है?
Ans :- ज्योति फ्लक्स का

Q. एक दाबमापी को एक बेलजार में रखा गया है| उस बेलजार से वायु को धीरे-धीरे निकालने पर क्या होता है?
Ans :- पारे का स्तर घटने लगता है

Q. मेढ़क के ह्रदय में कितने भाग होते है?
Ans :- तीन भाग

Q. मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है?
Ans :- विटामिन सी

Q. ट्रेकोमा एवं ग्लूकोमा रोग संबंधित है?
Ans :- आँख से

Q. किसकी कमी से रतौंधी रोग होता है?
Ans :- विटामिन ए

Q. पोजीट्रान किसका प्रति करण है?
Ans :- एलेक्ट्रोन का

Q. शरीर में सबसे लंबी हड्डी कौनसी है?
Ans :- जबड़े की हड्डी

Q. प्रोटीन का पाचन होता है?
Ans :- छोटी आंत से