GyAAnigk: The Knowledge Hub
1.71K subscribers
2.33K photos
7 videos
457 files
2.89K links
दोस्तों हम आपको सबसे best सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से जुड़े पोस्ट प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

Our Website :- https://www.gyaanigk.in
YouTube Channel :- https://youtube.com/@GyAAnigk
Download Telegram
GyAAnigk: The Knowledge Hub
Photo
देश का रक्षा निर्यात सर्वाधिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। 2013-14 में यह 686 करोड़ रुपये का था जो 2022-23 में बढ़कर लगभग 16 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।





रक्षा निर्यात में 23 गुना उल्लेखनीय बढ़ोतरी का यह आंकड़ा रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में भारत की प्रगति का परिचायक है।





भारत से 85 से अधिक देशों को रक्षा सामग्री का निर्यात किया जा रहा है और 100 रक्षा निर्यातक कंपनियां इस काम में लगी हैं। सरकार ने पिछले 9 वर्षों में रक्षा निर्यात का बढावा देने के लिए अनेक नीतिगत उपाय किए हैं।




आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत किये गए उपायों से देश में रक्षा उपकरणों के डिजाइन, विकास और विनिर्माण को उल्लेखनीय बढ़ावा मिला है।
GyAAnigk: The Knowledge Hub
Photo
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत राज्‍य के 1 करोड से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये दिये जाएंगे।




नमो शेतकरी महासम्‍मान योजना को कल मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।




इस योजना में दी जाने वाली 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष की राशि केन्‍द्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त होगी।
भारत ने काठमांडू में आयोजित NSC-CAVA महिला वॉलीबॉल चैलेंज कप का खिताब जीता।





1: फाइनल मैच काठमांडू के त्रिपुरेश्वर में राष्ट्रीय खेल परिषद के कवर हॉल में आयोजित किया गया था।


2: फाइनल में कजाकिस्तान को हराकर भारत चैम्पियन बना।


3: भारत ने कजाकिस्तान पर 3-0 से जीत हासिल की।


4: भारत पूरी प्रतियोगिता में अपराजित रहा।



5: टूर्नामेंट का आयोजन नेपाल वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया था।



6: राष्ट्रीय खेल परिषद ने आयोजन के लिए समर्थन प्रदान किया।




7: प्रतियोगिता में 8 देशों ने भाग लिया।
30 मई को ढाका में भारतीय उच्चायोग के भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में 1971 की एक नई लिबरेशन वॉर गैलरी का उद्घाटन किया गया।




A: इस अवसर पर बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान मुख्य अतिथि थे।




B: बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा लिबरेशन वॉर गैलरी के उद्घाटन में गृह मंत्री के साथ शामिल हुए,


C: वॉर गैलरी में 1971 के मुक्ति संग्राम की कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं, जिसकी परिणति तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति और दक्षिण एशियाई देशों के सबसे नए राष्ट्र के रूप में इसके उदय के साथ हुई।


D: उद्घाटन कार्यक्रम में कई मुक्ति संग्राम सेनानियों, बीर मुक्तिजोधा, और विशिष्ट अतिथि, जिनमें बांग्लादेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां, बांग्लादेश के सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि और युवा शामिल थे।


E: गैलरी भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता के स्थायी बंधन के लिए एक वसीयतनामा के रूप में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम से वीर तस्वीरों और दस्तावेजों को प्रदर्शित करती है।



F: यह दमन और अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता है।




G: गैलरी उन अज्ञात लाखों लोगों की स्मृति का सम्मान करती है जिन्होंने 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान अपना जीवन बलिदान कर दिया था।
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने OTT Platform पर तम्‍बाकू रोधी चेतावनी देने के लिए नए नियम अधिसूचित किए हैं।




अधिसूचना में प्रावधान है कि OTT Platform पर तम्‍बाकू रोधी चेतावनी के संदेश दिए जा सकेंगे।





तम्‍बाकू उत्‍पाद या इनके उपयोग को प्रदर्शित करने वाली Online Content के प्रत्‍येक प्रकाशक तम्‍बाकू रोधी न्‍यूनतम 30 सेकंड की अवधि के स्‍वास्‍थ स्‍पॉट कार्यक्रम की शुरूआत और मध्‍य में प्रसारित करेंगे।




ऑनलाइन सामग्री का प्रकाशक नए नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।





स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों की अंतर-मंत्रालय समिति शिकायत मिलने पर स्‍वत: या शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेगी।





विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर Notification जारी की गई है। इस वर्ष का विषय है- हमें भोजन की आवश्‍यकता है, न कि तम्‍बाकू की।




WHO के अनुसार 2023 के वैश्विक अभियान का उद्देश्‍य, वैकल्पिक फसल उत्‍पादन के बारे में जागरूकता और तम्‍बाकू किसानों के लिए Marketing के अवसर बढाना तथा किसानों को सतत पोषक फसलें पैदा करने के लिए प्रोत्‍साहित करना है।
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण एनआईए, ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के फुलवारीशरीफ मामले के सिलसिले में कर्नाटक, केरल और बिहार में लगभग 25 स्‍थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।




बेलथानगाडी, पुत्‍तूर और बंतवाल जिलों में विभिन्‍न स्‍थानों पर स्‍थानीय पुलिस की सहायता से छापे मारे गए।




अब तक इस मामले में तेरह से ज्‍यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पिछले एक वर्ष में इस जांच एजेंसी ने इन राज्‍यों में कई बार छापे मारे थे।




पिछले साल जुलाई में मामला दायर किया गया था जिसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए काम कर रहे आरोपित व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था क्‍योंकि वे बिहार में पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में एकत्रित हुए थे।




वे वहां आतंकी प्रशिक्षण के लिए इकट्ठे हुए थे। इस वर्ष फरवरी महीने में इस मामले में तीन और लोग गिरफ्तार किए गए थे।
IPL 2023 की विजेता टीम कौन सी बनी है?
Anonymous Quiz
5%
MI
7%
GT
9%
KKR
77%
CSK
2%
SRH
0%
RCB
तमिलनाडु राज्य सरकार ने ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
Anonymous Quiz
11%
France
27%
Germany
22%
America
19%
Indonesia
22%
Japan
COP28 अध्यक्ष की सलाहकार समिति में कौन शामिल हुए हैं?
Anonymous Quiz
16%
गौतम अदानी
32%
रत्न टाटा
32%
आनंद महिंद्रा
21%
मुकेश अंबानी
0%
अजीम प्रेमजी
CBDC का उपयोग करने वाला पहला नगर निगम कौन-सा बना है?
Anonymous Quiz
28%
मुंबई
26%
पटना
36%
कोलकाता
8%
अमृतसर
3%
लुधियाना
[PDF] Current Affairs In Hindi Of May 2023 5th Week | करेंट अफेयर्स इन हिंदी मई पांचवां सप्ताह 2023 - GyAAnigk




1: तीर्थयात्रियों को मुफ्त हवाई यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है?





2: किसके द्वारा नेविगेशन उगप्रह NVS-1 को लांच किया गया है?



#currentaffairstoday #dailycurrentaffairs #dailycurrentaffairsquiz #currentaffairsquiz #currentaffairsmcqs #currentaffairschallenge #dailycurrentaffairs2023 #currentaffairs2023 #currentaffairs #upscexam #dailycurrentaffairs2023 #dailycurrentaffairs #dailycurrentaffairsquiz




3: किस भारतीय फर्म को Top 50 Most Innovative Firm’s में शामिल किया गया है?




4: CBDC का उपयोग करने वाला पहला नगर निगम कौन-सा बना है?




5: अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अरब महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनीं हैं?


हफ्ते भर के इन मजेदार प्रश्नों के मजेदार उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇🏻👇🏻👇🏻


https://www.gyaanigk.in/2023/06/New-current-affairs-in-hindi-pdf-of-May-5th-week.html
GyAAnigk: The Knowledge Hub pinned «[PDF] Current Affairs In Hindi Of May 2023 5th Week | करेंट अफेयर्स इन हिंदी मई पांचवां सप्ताह 2023 - GyAAnigk 1: तीर्थयात्रियों को मुफ्त हवाई यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है? 2: किसके द्वारा नेविगेशन उगप्रह NVS-1 को लांच किया…»
🔥 1 June 2023🔥Daily Current Affairs In Hindi Pdf (Additional Information In It)




1: भारत के लिए किस देश में दूसरी जलविद्युत परियोजना स्थापित करने की मंजूरी मिली है?




2: किस शहर में ‘स्पिक मैके के 8वें अंतराष्ट्रीय सम्मलेन’ का उद्धघाटन किया गया है?





3: किस राज्य सरकार ने अपने सभी 33 जिलों में कम से कम एक नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया है?





4: IPL 2023 का Emerging Player of the Season का अवार्ड किसे दिया गया है?




5: IPL 2023 में किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?




1 June 2023 के महत्वपूर्ण डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक या वीडियो पर क्लिक करें 👇🏻👇🏻👇🏻






https://youtu.be/zqMCyVmKaXg
GyAAnigk: The Knowledge Hub
🔥 1 June 2023🔥Daily Current Affairs In Hindi Pdf (Additional Information In It) 1: भारत के लिए किस देश में दूसरी जलविद्युत परियोजना स्थापित करने की मंजूरी मिली है? 2: किस शहर में ‘स्पिक मैके के 8वें अंतराष्ट्रीय सम्मलेन’ का उद्धघाटन किया गया है? …
Daily Current Affairs In Hindi | डेली करेंट अफेयर्स इन हिंदी

__Date :- 01 - May (06) - 2023
Day :- Thursday - गुरुवार
DCA Dose :- 891__



प्रश्न 1:- IPL 2023 में किस खिलाड़ी ने सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर :- फाफ डु प्लेसिस (RCB - 36 छक्के) ने।



प्रश्न 2:- IPL 2023 का Emerging Player of the Season का अवार्ड किसे दिया गया है?
उत्तर :- यशस्वी जयसवाल को।



प्रश्न 3:- केंद्र सरकार के द्वारा अटल भूजल योजना को कब तक बढ़ाई गयी है?
उत्तर :- 2027 तक।



प्रश्न 4:- किस राज्य सरकार ने अपने सभी 33 जिलों में कम से कम एक नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया है?
उत्तर :- तेलंगाना राज्य सरकार ने।



प्रश्न 5:- 1 जून 2023 को पूरे विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व दुग्ध दिवस।



प्रश्न 6:- किस शहर में ‘स्पिक मैके के 8वें अंतराष्ट्रीय सम्मलेन’ का उद्धघाटन किया गया है?
उत्तर :- नागपुर शहर में।



प्रश्न 7:- वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में भारत की शहरी बेरोजगारी दर गिरकर कितनी प्रतिशत हो गई है?
उत्तर :- 6.8%।



प्रश्न 8:- किसने IIFA 2023 में विक्रम वेधा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है?
उत्तर :- ऋतिक रोशन ने।



प्रश्न 9:- भारत के लिए किस देश में दूसरी जलविद्युत परियोजना स्थापित करने की मंजूरी मिली है?
उत्तर :- नेपाल में।



प्रश्न 10:- किस देश ने NSC-CAVA Women's Volleyball Challenge Cup का खिताब जीत लिया है?
उत्तर :- अपने प्यारे देश भारत ने।



प्रश्न 11:- किस खिलाड़ी को IPL 2023 में Most Valuable Player of the Season (MVP) का अवार्ड मिला है?
उत्तर :- शुभमन गील को।



प्रश्न 12:- किसे हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज।



प्रश्न 13:- सरकार ने अपतटीय पवन परियोजनाओं के लिए कौन-सा शुल्क माफ करने की घोषणा की है?
उत्तर :- ISTS शुल्क।



प्रश्न 14:- RBI ने हाल ही में किस बैंक पर फ्रॉड रिपोर्टिंग नॉर्म्स का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया है?
उत्तर :- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने।



प्रश्न 15:- किस राज्य सरकार के द्वारा नई आवास योजना (मो घर) की घोषणा की गई है?
उत्तर :- ओडिशा राज्य सरकार के द्वारा।




Written And Published By :-
https://www.gyaanigk.in/2023/06/Daily-current-affairs-in-hindi-pdf-of-June-2023.html#1
GyAAnigk: The Knowledge Hub
Photo
पिछले वित्‍त वर्ष की आखिरी तिमाही में सकल घरेलू उत्‍पाद में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।





सांख्यिकी मंत्रालय के पहले अस्थायी अनुमान में वित्‍त वर्ष 2022-23 के सकल घरेलू उत्‍पाद में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि रही। यह अनुमान बीस आधार अंक अधिक है।





सकल घरेलू उत्‍पाद की चौथी तिमाही में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि, पूर्व अनुमानित पांच दशमलव एक प्रतिशत से काफी अधिक है।




प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2022-23 के सकल घरेलू उत्‍पाद में वृद्धि पर संतोष व्‍यक्‍त किया है।




उन्‍होंने कहा है कि यह वृद्धि वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के महत्‍व को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वृद्धि हमारी अर्थव्‍यवस्‍था के विकास और स्थिरता का उदाहरण है।
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के विमानों में लद्दाख के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा सुविधा फिर शुरू करने के लद्दाख प्रशासन के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।




उपराज्‍यपाल ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्‍होंने लद्दाख की जनता की ओर से रक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है।




रक्षा मंत्रालय के आदेश के अनुसार लद्दाख के नागरिक लेह, थोइसे और करगिल हवाई अड्डों से देश के अन्‍य भागों की यात्रा कर सकते हैं।





नागरिकों को विमान में रिक्‍त सीटों के बदले यात्रा सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी और उन्‍हें एयरलिफ्ट प्रभार का भुगतान करना होगा जिसे समय-समय पर अधिसूचित किया जाएगा।





कोविड महामारी के समय 3 वर्ष तक यह सुविधा बंद की गई थी जिसे अब शुरू किया जा रहा है।
महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को सावरकर जयंती के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा करते हुए कहा, बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक का नाम वीर सावरकर के नाम पर होगा.




इसे अब 'वीर सावरकर सेतु' के नाम से जाना जाएगा. रविवार 28 मई को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 140वीं जयंती मनाई गई है.



पहले ही हो रही थी नाम बदलने की बात




महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा ऐलान करते हुए बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक का नाम बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक, बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक को वीर सावरकर सेतु के नाम से जाना जाएगा.





सामने आया है कि लंबे समय से इसकी चर्चा चल रही थी, पहले ही कहा जा रहा था कि राज्य सरकार बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम बदलेगी. ऐसे में अब वीर सावरकर जयंती पर ही इस सी-लिंक का नया नामकरण कर दिया गया है.