GyAAnigk: The Knowledge Hub
1.71K subscribers
2.33K photos
7 videos
457 files
2.87K links
दोस्तों हम आपको सबसे best सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से जुड़े पोस्ट प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

Our Website :- https://www.gyaanigk.in
YouTube Channel :- https://youtube.com/@GyAAnigk
Download Telegram
दिल्ली सरकार ने कहा था कि कोरोना से परिवार के किसी कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु हुई है तो मृतक के परिवार वालों का ध्यान सरकार रखेगी।



सरकार ने 'मुख्यमंत्री कोवि़ड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' के सभी बिंदुओं को 22 जून 2021 को एक⁹ गैजेट नोटिफिकेशन के जरिए स्पष्ट कर दिया है।


इसके अनुसार, योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास इस बात का प्रमाण पत्र होगा कि उनके परिवार के कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है।



किसे मिलेगी पेंशन

परिवार के किस व्यक्ति की मृत्यु के बाद किसे कोरोना पेंशन मिलेगी, सरकार ने इसे स्पष्ट कर दिया है।


सरकार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार...

अगर कोरोना के कारण किसी महिला के पति की मृत्यु हुई है तो उसे 2500 रुपये प्रति माह आजीवन पेंशन मिलेगी। इसके अलावा पात्र होने पर उसे विधवा पेंशन भी दिया जाएगा।


अगर किसी व्यक्ति के पत्नी की मृत्यु हुई है तो उसे 2500 रुपये आजीवन पेंशन मिलेगी।


अगर किसी परिवार में बच्चों का पालन-पोषण करने वाला कोई एक ही अभिभावक था (दूसरे अभिभावक की मृत्यु हो जाने या तलाक ले लेने की परिस्थिति में) तो उसके सभी बच्चों को 25 वर्ष तक की आयु तक 2500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी।


अगर कोरोना के कारण पति-पत्नी की मृत्यु हुई है तो सभी बच्चों के 25 वर्ष की उम्र का होने तक, और मृतक के माता-पिता में से किसी एक को पेंशन दी जाएगी। पात्र होने पर माता-पिता वृद्धावस्था पेंशन पाने के भी हकदार होंगे।



अविवाहित, लेकिन कमाऊ पुत्र या पुत्री की मृत्यु होने पर उसके माता या पिता में से किसी एक को 2500 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा पात्र होने पर माता या पिता वृद्धावस्था पेंशन पाने के भी हकदार होंगे।


अगर किसी के भाई या बहन की कोरोना से मौत हुई है और उसके आश्रित के रूप में कोई अन्य भाई या बहन हैं, या मानसिक दिव्यांग आश्रित हैं तो उन्हें भी 2500 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता मिलेगी।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कुल सक्रिय मामले घटकर 5.52 लाख पर। *

❇️ * पिछले 24 घंटों के दौरान 56,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर। *

❇️ * 12 भारतीय राज्यों में पहचाने गए डेल्टा प्लस वैरिएंट के 48 मामले। *

❇️ * प्रशासित कोविड वैक्सीन डोज की कुल संख्या के मामले में भारत संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकल गया। *

❇️ * सरकार ने #COVID19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था की मदद के लिए ₹6,28,993 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। *

❇️ * #AatmaNirbharBharat रोजगार योजना 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई गई: सरकार *

❇️ * #CoWIN 50 से अधिक देशों में लोकप्रिय हुआ; भारत अपने ओपन-सोर्स वर्जन को मुफ्त में साझा करेगा। *

❇️ * केंद्र ने 11,000 से अधिक पंजीकृत पर्यटक गाइडों/हितधारकों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। *
हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग प्रणाली शुरू की गई है, जिसे Indian Green Building Council (IGBC) ने National High Speed ​​Rail Corporation Limited (NHSRCL) के सहयोग से तैयार किया है.



नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को कहा कि उसने स्टेशनों के लिए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इसका निर्माण किया है.


IGBC और NHSRCL कर रहे निर्माण



यह रेटिंग प्रणाली नए हाई स्पीड रेल (एचएसआर) स्टेशनों को डिजाइन और निर्माण के दौरान ऊर्जा कुशल अवधारणाओं को लागू करने में सक्षम बनाने के लिए एक उपकरण होगी, ताकि प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभावों को और कम किया जा सके जो मापने योग्य हैं.



इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRC) के सहयोग से "HSR (हाई-स्पीड रेल) ​​के लिए दुनिया की पहली विशिष्ट ग्रीन रेटिंग प्रणाली" तैयार करेगी.



पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है उद्देश्य



आईजीबीसी ग्रीन एचएसआर रेटिंग का उद्देश्य कम्यूटर अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है.



आईजीबीसी के अध्यक्ष वी. सुरेश, NHSRCL के अध्यक्ष अचल खरे, और दोनों संगठनों के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लॉन्च के लिए वर्चुअल सम्मेलन में उपस्थित थे.
"नशा मुक्त भारत अभियान" की वेबसाइट किस केंद्रीय मंत्री द्वारा लांच की गई है?
Anonymous Quiz
18%
राजनाथ सिंह
14%
अमित शाह
20%
निर्मला सीतारमण
10%
पीयूष गोयल
39%
थावरचंद गहलोत
गुजरात के किस शहर में जेन गार्डन तथा काइजेन एकेडमी का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है?
Anonymous Quiz
26%
गांधीधाम
14%
जामनगर
12%
जूनागढ़
44%
अहमदाबाद
4%
राजकोट
किस IIT Institute ने कोरोनावायरस के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है?
Anonymous Quiz
12%
आईआईटी मद्रास
53%
आईआईटी दिल्ली
29%
आईआईटी खड़गपुर
6%
आईआईटी मुंबई
0%
आईआईटी कोलकाता
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक कौन बने हैं?
Anonymous Quiz
54%
साजन प्रकाश
8%
उमेश यादव
23%
रमेश धाकड़
6%
सोनू सोनवानी
8%
दीपिका शर्मा
DRDO ने किस राज्य के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज में 122 Millimeter Caliber Rocket के Upgraded Version का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
Anonymous Quiz
52%
ओडिशा
23%
छत्तीसगढ़
17%
आंध्र प्रदेश
6%
तेलंगाना
2%
पंजाब
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कुल टीकाकरण कवरेज 33 करोड़ के पार।

❇️ भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका की 193 दिनों की तुलना में तुलना में केवल 163 दिनों में 32 करोड़ टीके की डोज दी।

❇️ 1 मई से 24 जून 2021 तक कुल टीकाकरण कवरेज: ग्रामीण क्षेत्रों में 9.72 करोड़ और शहरी क्षेत्रों में 7.68 करोड़।

❇️ भारत में अब कोविड -19 के लिए चार टीके होंगे: #Covaxin, #Covishield, #SputnikV और #Moderna

❇️ दैनिक मामले की सकारात्मकता दर घटकर 2.12% पर, लगातार 22 दिनों तक 5% से कम।

❇️ कुल रिकवरी दर में निरंतर और तेज वृद्धि, 96.9% है।

❇️ #FACTCheck: Covid-19 वैक्सीन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है।
Daily Current Affairs In Hindi

__Date :- 30/ June (06) /2021
Day :- Wednesday/बुधवार
DCA Dose :- 191__

प्रश्न 1:- किस किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है?
उत्तर :- अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी और जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी।

प्रश्न 2:- Fiercely Female: The Dutee Chand Story पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर :- संदीप मिश्रा।

प्रश्न 3:- 2021 में कितने Indian Medical Colleges को दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज की सूची में जगह मिली है?
उत्तर :- 6 Medical Colleges को।

प्रश्न 4:- प्रकाश जावड़ेकर जी ने किस शहर में एशिया का सबसे लंबा ट्रैक NANTRAX - High Speed Track का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- इंदौर में।

प्रश्न 5:- टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
उत्तर :- संयुक्त अरब अमीरात में।

प्रश्न 6:- भारत के Attorney General केके वेणुगोपाल का कार्यकाल और कितने वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है?
उत्तर :- 1 वर्ष के लिए।

प्रश्न 7:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने कोविड-19 के खिलाफ कितने करोड़ रूपए की राहत पैकेज की घोषणा की है?
उत्तर :- 6 लाख 28 हजार 993 करोड़ रुपए।

प्रश्न 8:- किस देश ने हाल ही में विश्व के दूसरे सबसे बड़े Hydro Power Station का संचालन शुरू किया है?
उत्तर :- पड़ोसी देश चीन ने।

प्रश्न 9:- भारत के किस Social Media Company में नियुक्त अंतरिम शिकायत अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर :- टि्वटर।

प्रश्न 10:- कौन सी कंपनी संयुक्त राष्ट्र में अपनी उर्जा कॉन्पैक्ट लक्ष्यों की घोषणा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है?
उत्तर :- National Thermal Power Corporation Limited.

प्रश्न 11:- किस राज्य के बर्मी अंगूर का निर्यात दुबई में पहली बार किया गया है?
उत्तर :- असम राज्य।

प्रश्न 12:- क्रोएशिया में हो रहे Shooting World Cup में Women's Sports Pistol में भारत का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता है?
उत्तर :- राही सरनोबत।

प्रश्न 13:- भारत के पहले जैव विविधता उद्यान "भारत वाटिका" का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
उत्तर :- उत्तराखंड में।

प्रश्न 14:- CBI के नए विशेष निदेशक कौन बने हैं?
उत्तर :- श्री प्रवीण सिन्हा।

प्रश्न 15:- किस देश के "विराचे नेशनल पार्क" में "लुप्त प्राय भौंकने वाले हिरण" को देखा गया है?
उत्तर :- कंबोडिया।



#GyAAnigk
GyAAnigk: The Knowledge Hub pinned « Daily Current Affairs In Hindi __Date :- 30/ June (06) /2021 Day :- Wednesday/बुधवार DCA Dose :- 191__ प्रश्न 1:- किस किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है? उत्तर :- अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी…»
नॉर्थवेस्टर्न और जॉर्ज वांशिगटन यूनिवर्सिटी के
वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर तैयार किया है।




खास बात है कि इस इम्प्लांट को शरीर से निकालने की जरूरत नहीं पड़ती, यह अपने आप ही घुल जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह ऐसे टेम्प्रेरी पेसमेकर का बेहतर विकल्प है जिसे लगाने के कुछ समय बाद सर्जरी करके निकाला जाता है।



इसलिए लगाया जाता है पेसमेकर

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह डिवाइस एक दिन टेम्प्रेरी पेसमेकर को रिप्लेस कर देगी। open heart surgery, heart attack और ड्रग ओवरडोज के बाद कुछ मरीजों को टेम्प्रेरी पेसमेकर की जरूरत होती है। ओपन हार्ट सर्जरी के दौरान टेम्प्रेरी पेसमेकर को हार्ट की मांसपेशी के साथ सिल दिया जाता है।


एक बार हार्ट सामान्य होने के बाद पेसमेकर को निकाल दिया जाता है, लेकिन वर्तमान में तैयार डिवाइस को हटाने की जरूरत नही पड़ेगी।



5 से 7 हफ्ते में घुल जाता है


इस पेसमेकर को तैयार करने वाली नॉर्थवेस्टर्न और जॉर्ज वांशिगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है, यह काफी पतला और हल्का है।



यह खुद को चार्ज करने के लिए शरीर के बाहर रखे रिमोट एंटीना का इस्तेमाल करता है। यह इस तरह के बायो मैटेरियल से बना है जो 5 से 7 हफ्ते में शरीर में अपने आप घुल जाता है।


यह संक्रमण का खतरा घटाता है


शोधकर्ता जॉन ए रोजर का कहना है, पेसमेकर में या हार्ट के आसपास हार्डवेयर रखने पर मरीज में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है लेकिन इसमें भारी बैटरी का इस्तेमाल न होने के कारण यह हल्का है और यह संक्रमण का खतरा भी घटाता है।



नतीजा, यह कम कीमत पर मरीज को फायदा पहुंचा सकता है। यह डिवाइस इंसानों पर इस्तेमाल के लिए कब तक तैयार होगी और इसकी कीमत क्या होगी, यह वैज्ञानिकों ने साफ नहीं किया है।
अमेरिका की CEOWORLD मैगजीन ने दुनिया के टॉप 100 बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी की है.


इस लिस्ट में भारत के छह मेडिकल कॉलेजों को जगह मिली है. दिल्ली स्थित AIIMS मेडिकल कॉलेज दुनिया के टॉप-25 मेडिकल कॉलेजों में शामिल हो गया है.




AIIMS को लिस्ट में 23वीं रैंक मिली है. पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले BHU IMS ने भारत के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज में छठा और दुनिया में 72वां स्थान प्राप्त किया है.



लिस्ट में भारत 6 मेडिकल कॉलेज

BHU-वाराणसी-72वीं रैंक
AIIMS, दिल्ली- 23वीं रैंक
आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे- 34वीं रैंक
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेलौर- 49वीं रैंक
JIPMER, पुड्डुचेरी- 59वीं रैंक
मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नाई- 64वीं रैंक
BHU-वाराणसी-72वीं रैंक
* उपयोगी जानकारी *

❇️ * 21 जून, 2021 को शुरू किए गए फ्री-फॉर-ऑल #LargestVacinationDrive के पहले 9 दिनों में 5 करोड़ से अधिक डोज दी गई। *

❇️ * पिछले 24 घंटों के दौरान 60,000 से अधिक मरीज ठीक हुए; रिकवरी दर बढ़कर 96.92% पर। *

❇️ * 12 राज्यों में #DeltaPlusVariant के 51 मामले सामने आए हैं। *

❇️ * केंद्र ने 31 जुलाई तक बढ़ाया कोविड दिशानिर्देश; राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 5 सूत्री रणनीतियों का पालन करने का आग्रह। *

❇️ * मॉडर्ना #COVID19Vaccine को भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिली। *

❇️ * भारत में अब चार #Covid19 वैक्सीन होंगे- कोविशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिक-वी, मॉडर्ना। *

❇️ * सरकार ने किसानों के लिए 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' लॉन्च किया; *
👉 * यह Android और Windows वर्जन में 12 भाषाओं में उपलब्ध है। *
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक (NATRAX ) का वर्चुअल उद्घाटन किया.



पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में स्थित एशिया का सबसे बड़ा Automotive Auto Testing Test Track पर हाई-स्पीड ट्रैक बनाया गया है.




मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी ई-लोकार्पण के कार्यक्रम में मौजूद रहे.




पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में बने ऑटो टेस्टिंग ट्रैक करीब तीन हजार एकड़ जमीन पर फैला हुआ है. केंद्र सरकार द्वारा करीब 13 हजार करोड़ की लागत से इस ऑटो टेस्टिंग ट्रैक को बनाया है.



वहीं ट्रैक पर बनी सिक्स लेन और आठ लेन को करीब 11 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई है. ट्रैक पर 200 व 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां को दौड़ा कर टेस्ट किया जाएगा. इस ट्रैक को करीब 616 करोड़ रुपए की लगात से बनाया गया है.




बताया जा रहा है कि एशिया का सबसे बड़ा यह ऑटो टेस्टिंग ट्रैक है. इस ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर देश और विदेश से ऑटोमोबाइल सेक्टर की गाड़ियां टेस्टिंग के लिए आती है.



कई तरह के टेस्ट पास करना होते हैं. उसके बाद ही नई गाड़ियों को मार्केट में लांच किया जाता है. अब इस हाई-स्पीड ट्रैक पर गाड़ियां दौड़ेंगी.



हाई-स्पीड ट्रैक पर ट्रायल में पास होने वाली गाड़ियों को नेट्रेक्स संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि इस बार T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा. विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.




कोरोना के कारण इस टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में नहीं होगा. आईसीसी के मुताबिक भले ही यह टूर्नामेंट भारत में नहीं होगा लेकिन इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई ही करेगा.



इन चार स्टेडियम में होंगे सभी मुकाबले


आईसीसी के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का आयोजन यूएई और ओमान के 4 स्टेडियम में किया जाएगा.


इसमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड शामिल है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने BRO के द्वारा निर्मित कितनी बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
Anonymous Quiz
18%
54
46%
63
20%
67
10%
21
6%
111
हाल ही में जारी विश्व के बेहतरीन मेडिकल इंस्टिट्यूट के लिस्ट में भारत का कौन सा संस्थान टॉप 100 में 23वें स्थान पर रहा है?
Anonymous Quiz
11%
IIT Kharagpur
25%
IIT Bombay
14%
IIT Kanpur
45%
IIT Delhi
5%
IIT Roorkee
भारत ने किस देश के साथ मिलकर Tax Inspector Without Borders की पहल शुरू की है?
Anonymous Quiz
33%
Bhutan
28%
Nepal
24%
Japan
15%
Bangladesh
0%
Afganistan