GyAAnigk: The Knowledge Hub
1.73K subscribers
2.32K photos
7 videos
457 files
2.84K links
दोस्तों हम आपको सबसे best सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से जुड़े पोस्ट प्रदान करने की कोशिश करते हैं।

Our Website :- https://www.gyaanigk.in
YouTube Channel :- https://youtube.com/@GyAAnigk
Download Telegram
किस राज्य सरकार ने Government Employees के लिए ओणम बोनस की घोषणा की है?
Anonymous Quiz
8%
हरियाणा
23%
कर्नाटक
55%
केरल
12%
तमिलनाडु
3%
आंध्र प्रदेश
DRDO ने किस राज्य में निर्भय मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
Anonymous Quiz
31%
आंध्र प्रदेश
13%
पश्चिम बंगाल
15%
महाराष्ट्र
1%
मध्य प्रदेश
40%
ओडिशा
टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा World Athletics Ranking 2021 में कौन से स्थान पर पहुंच गए हैं?
Anonymous Quiz
37%
1st Position
45%
2nd Position
9%
3rd Position
6%
4th Position
4%
5th Position
* उपयोगी जानकारी *

❇️ कोविड साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से कम, अभी 2% पर।

❇️ पिछले 24 घंटे में 36 हजार से अधिक नए कोरोना मामले दर्ज, सक्रिय मामले 3,85,336 पर।

❇️ हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारी, वैज्ञानिक सभी का मेक इन इंडिया वैक्सीन बनाने में योगदान है: पीएम

❇️ कोरोना महामारी के दौरान हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का योगदान सभी की प्रशंसा का पात्र है: पीएम

❇️ कोरोना काल ने प्रौद्योगिकी की शक्ति के साथ-साथ हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता और क्षमताओं को देखा है: पीएम

❇️ 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण के प्रमुख बिंदु देखिए।
https://www.youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV7-Z6GlpRVV-P-9Uxxw_HQqc
Daily Current Affairs In Hindi

__Date :- 16/ August (08) /2021
Day :- Monday/ सोमवार
DCA Dose :- 238__


प्रश्न 1:- IFFCO ने कृषि तकनीकी परियोजनाओं पर संयुक्त रिसर्च के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है?
उत्तर :- आईआईटी दिल्ली के साथ।

प्रश्न 2:- IBSA पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किस देश ने किया है?
उत्तर :- अपने प्यारे देश भारत ने।

प्रश्न 3:- कौन सा एप्प विश्वभर में सबसे अधिक बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है?
उत्तर :- Tik Tok

प्रश्न 4:- बांग्लादेश क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी को ICC Player of the Month Award से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- ऑलराउंडर खिलाडी शाकिब अल हसन।

प्रश्न 5:- मणिपुर राज्य के नए राज्यपाल कौन बने हैं?
उत्तर :- श्री गंगा प्रसाद।

प्रश्न 6:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- 1,380 पुलिस कर्मियों।

प्रश्न 7:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
उत्तर :- प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को।

प्रश्न 8:- TPREL ने किस राज्य में 100 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत की है?
उत्तर :- गुजरात में।

प्रश्न 9:- किस एयरलाइन कंपनी ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 वर्ष तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है?
उत्तर :- गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी।

प्रश्न 10:- हाल ही में पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं?
उत्तर :- आयशा मलिक।

प्रश्न 11:- किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली ballistic missile गजनवी का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर :- पड़ोसी देश पाकिस्तान ने।

प्रश्न 12:- अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा को किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
उत्तर :- मिजोरम।


Written & Published By :- https://www.gyaanigk.in
GyAAnigk: The Knowledge Hub pinned « Daily Current Affairs In Hindi __Date :- 16/ August (08) /2021 Day :- Monday/ सोमवार DCA Dose :- 238__ प्रश्न 1:- IFFCO ने कृषि तकनीकी परियोजनाओं पर संयुक्त रिसर्च के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है? उत्तर :- आईआईटी दिल्ली के साथ। प्रश्न 2:- IBSA…»
उर्वरक सहकारिता इफको ने मंगलवार को कहा कि उसने नैनो प्रौद्योगिकी सहित कृषि और उर्वरकों के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान के लिए आईआईटी, दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।



इफको ने एक बयान में कहा कि उसके Nano Biotechnology Research Center (NBRC) ने अनुसंधान परामर्श, ज्ञान हस्तांतरण और सहयोगी परियोजनाओं के लिए Indian Institute of Technology (IIT) Delhi के साथ एक समझौता ज्ञापन (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं।


इफको ने कहा कि इसका उद्देश्य अत्यधिक उन्नत कृषि तकनीकी परियोजनाओं को विकसित करना और वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए देश में सटीक खेती और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है।


बयान में कहा गया है, ‘‘यह सहयोग आईआईटी दिल्ली और इफको की प्रयोगशालाओं को साझा करने और अनुसंधान परामर्श प्रदान करने के माध्यम से केंद्रित संयुक्त अनुसंधान पर जोर देता है।’’


यह समझौता ज्ञापन कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और तकनीकी विकास के दायरे को विस्तृत करेगा। यह भविष्य के अनुप्रयोगों के लिए नैनो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान की सुविधा प्रदान करेगा।



इफको के वैज्ञानिक एवं इंजीनियर, चुनौतीपूर्ण कृषि और पर्यावरण संबंधी समस्याओं को हल करने के मकसद से एक अभिनव समाधान खोजने के लिए आईआईटी दिल्ली के अकादमिक अनुसंधान संकाय और विद्वानों के साथ काम करेंगे।



इफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने कहा, ‘‘इफको में हम हमेशा नई तकनीकों को अपनाने के लिए तत्पर रहते हैं ताकि हम जमीनी स्तर पर किसान के लाभ को बढ़ा सकें।’’



आईआईटी दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा, “अनुसंधान और नवाचारों को प्रोत्साहन देना, हमें आधुनिक कृषि प्रणाली को प्राप्त करने में मदद करेगा, जो देश के किसानों के लिए फायदेमंद होगा। आईआईटी दिल्ली को इफको के साथ सहयोग करने और परस्पर हित वाली भविष्य की प्रौद्योगिकियों पर मिलकर काम करने में खुशी हो रही है।



इससे पहले इफको ने कलोल में इफको के Nano Biotechnology Research Center में विकसित एक मालिकाना तकनीक के माध्यम से दुनिया का पहला नैनो यूरिया लिक्विड (तरल) पेश किया।



बयान में कहा गया है कि इफको नैनो यूरिया लिक्विड की 500 मिलीलीटर की बोतल पारंपरिक यूरिया के कम से कम एक बैग के बराबर होती है, जिससे किसानों की लागत कम हो जाती है।
भारत ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से IBSA (India, Brazil and South Africa) पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया। भारत के केंद्रीय पर्यटन मंत्री, श्री जी किशन रेड्डी ने बैठक की अध्यक्षता की।



ब्राजील के संघीय गणराज्य के पर्यटन मंत्री, गिलसन मचाडो नेटो और दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के उप पर्यटन मंत्री, फिश अमोस महललेला (Fish Amos Mahlalela) ने भारत की IBSA अध्यक्षता के तहत video conferencing में भाग लिया।


वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित की गयी बैठक के दौरान, पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने भारत सरकार के आक्रामक टीकाकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, जिसके तहत देश के लोगों को टीके की 50 करोड़ से अधिक खुराक दे दी गयी है। इसके साथ ही भारत टीकाकरण के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।



तीनों देशों के मंत्रियों ने पर्यटन अर्थव्यवस्था में नयी ऊर्जा भरने के लिहाज से घरेलू पर्यटन के महत्व पर जोर दिया क्योंकि यह घरेलू पर्यटन उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों के आगमन के लिए तैयार कर सकता है।



बैठक के विषय में:

बैठक ने सदस्य राज्यों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया और पर्यटन क्षेत्र पर Covid 19 महामारी के प्रभाव को दूर करने के लिए पर्यटन में सहयोग को मजबूत करने के महत्व को मान्यता दी।


बैठक IBSA पर्यटन मंत्रियों के संयुक्त वक्तव्य-यात्रा और पर्यटन की त्वरित रिकवरी के लिए सहयोग और प्रोत्साहन पर एक दस्तावेज, को अपनाने के साथ समाप्त हुई।
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक दिए गए वैक्सीन का कुल डोज: 54.58 करोड़

❇️ भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 32,937 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.18% हैं।

❇️ पिछले 24 घंटों के दौरान 35,909 मरीज ठीक हुए; रिकवरी रेट वर्तमान में 97.48% है।

❇️ माननीय प्रधानमंत्री 17 अगस्त को सुबह 11 बजे #Tokyo2020 पैरालंपिक खेलों के लिए जाने वाले भारतीय #ParaAthlete दल के साथ बातचीत करेंगे।

🔗 pmevents.ncog.gov.in

❇️ #FACTCheck: थर्मल स्कैनर से #COVID से संक्रमित लोगों का पता नहीं चलता है। इससे केवल शरीर के तापमान का पता चलता है।
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला की अनुपस्थिति में श्री प्रसाद को वहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।



राष्ट्रपति भवन की तरफ से कहा गया है कि मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कम्भमपटी की अनुपस्थिति में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा वहां का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। दोनों की नियुक्तियां कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी।


आपको बता दें कि मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला को सर्वसम्मति से जामिया मिलिया इस्लामिया का कुलाधिपति (अमीर-ए-जामिया) नियुक्त किया गया है। पांच वर्षों के लिए यह नियुक्ति 25 मई को एक विशेष बैठक के दौरान यूनिवर्सिटी कोर्ट ने की है।



यूनिवर्सिटी ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी थी जामिया मिलिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि हेपतुल्ला ने लेफ्टिनेंट जनरल एम.ए.जकी (सेवानिवृत्त) की जगह ली है, जिनका पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। हेपतुल्ला का कार्यकाल 26 मई से प्रभाव में आया।



जाहिर है अब नई नियुक्ति के बाद अब हेपतुल्ला को राज्यपाल पद से इस्तीफा देना होगा। हाल ही में सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने हरियाणा राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की थी।




सिक्किम के राज्यपाल ने 22वें कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद वीरजवानों को श्रद्धांजलि दी थी उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीरगति को प्राप्त सैनिकों के अदम्य शौर्य, पराक्रम की सराहना करते हुए कहा था कि भारत के सच्चे सपूतों को जन्म देने वाली वीरागना मां को भी मैं नमन करता हूं।
पाकिस्तान ने डूबती अर्थव्यवस्था और बढ़ते विदेशी कर्ज के बावजूद अपनी हथियारों की भूख को नहीं छोड़ा है. यहां गुरुवार को सतह से सतह तक मार करने वाली गजनवी बैलिस्टिक मिसाइल का ‘ट्रेनिंग लॉन्च’ सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.




इस बात की जानकारी सेना की मीडिया विंग ने बयान जारी कर दी है. किसी मिसाइल के ट्रेनिंग लॉन्च (Missile Training Launch) का मतलब होता है कि मिसाइल सिस्टम सक्रिय रूप से तैयार है और इस लॉन्च का मकसद उसके डिजाइन का परीक्षण करना नहीं है.

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, इस सफलतापूर्वक ट्रेनिंग लॉन्च का मकसद सेना की ऑपरेशनल यानी इसके इस्तेमाल की तत्परता को परखना और इस हथियार प्रणाली के तकनीकी मानकों को फिर से मान्य करना था.



गजनवी मिसाइल 290 किलोमीटर दूर तक हमला करने के लिए जानी जाती है. यब एक हाइपरसोनिक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसे पाकिस्तान के सरकारी कॉन्ट्रैक्टर नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (National Development Complex) ने बनाया है.



सॉलिड फ्यूल से संचालित होती है मिसाइल


मिसाइल का नाम 11वीं सदी के मुस्लिम तुर्क विजेता महमूद गजनी के नाम पर रखा गया है. पाकिस्तान की सेना 2012 से इसका इस्तेमाल कर रही है.



इससे पहले इसी साल 3 फरवरी को भी पाकिस्तान ने गजनवी मिसाइल का परीक्षण किया था. गजनवी मिसाइल 700 किलोग्राम तक के परमाणु वॉरहेड के अलावा पारंपरिक आयुध को लेकर जाने में सक्षम है.



यह सॉलिड फ्यूल से संचालित होती है. साथ ही इसे रेल या फिर सड़क मार्ग कहीं से भी ले जाया जा सकता है. हालांकि ये मिसाइल भी पाकिस्तान चीन की मदद से ही बना पाया है.


चीन की मदद से बनाई गई मिसाइल


चीन ने साल 1987 में पाकिस्तान को एम-11 मिसाइल दी थीं. फिर इसी मिसाइल की तकनीक का इस्तेमाल करके पाकिस्तान ने गजनवी मिसाइल का निर्माण किया (China Pakistan Defence Missiles).


पाकिस्तान के पत्रकार नदीम मलिक ने मिसाइल लॉन्च का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें इसके परीक्षण को देखा जा सकता है. इस वीडियो के आखिर में पाकिस्तानी सेना बैलिस्टिक मिसाइल (Pakistan Ballistic Missile) के साथ तस्वीर लेती दिख रही है.
भारत और किस देश के बीच जयनगर-कुर्था रेल सेवा शुरू हुई है?
Anonymous Quiz
5%
Pakistan
57%
Nepal
25%
Bhutan
8%
Afganistan
5%
Qatar
भारत का पहला Drone Forensic Research Center कहां शुरू हुआ है?
Anonymous Quiz
35%
केरल
30%
कर्नाटक
25%
आंध्र प्रदेश
6%
तमिलनाडु
3%
तेलंगाना
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला जी का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ाया गया है?
Anonymous Quiz
34%
2 Years
13%
3 Years
43%
1 Year
5%
4 Years
5%
1.5 Years
कितने पुलिस अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है?
Anonymous Quiz
18%
176
18%
146
28%
192
8%
123
27%
152
50+ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2021 Part-3 - QuiZ GyAAnigk

1..छत्तीसगढ़ में मराठों ने अपना शासक किसे बनाया था?


2..छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


3..छत्तीसगढ़ के मैकल श्रेणी की पहाड़ियों में सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?



4..छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक विकसित औद्योगिक जिला किसे माना जाता है?


5..छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?

इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए हर बार की तरह इस लिंक पर क्लिक करें 👇🏻👇🏻👇🏻

https://quiz.gyaanigk.in/2021/08/cg-gk-in-hindi-part-3.html
GyAAnigk: The Knowledge Hub pinned «50+ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2021 Part-3 - QuiZ GyAAnigk 1..छत्तीसगढ़ में मराठों ने अपना शासक किसे बनाया था? 2..छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 3..छत्तीसगढ़ के मैकल श्रेणी की पहाड़ियों में सबसे ऊंची चोटी कौन सी है? …»
* उपयोगी जानकारी *

❇️ अब तक लगाए गए वैक्सीन के कुल डोज की संख्या: 55 करोड़

❇️ पिछले 24 घंटों में दिए गए वैक्सीन के कुल डोज: 17.43 लाख

❇️ राज्य में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की।

❇️ #PMCARES फंड से आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में नवनिर्मित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया गया।

❇️ अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करना पहले से कहीं अधिक हुआ आसान!

1) #WhatsApp नंबर '9013151515' पर 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' टाइप कर भेजें

2) ओटीपी दर्ज करें और बस #MyGovCoronaChatbot आपके साथ प्रमाण पत्र साझा करेगा!

❇️ कोविड-19 और टीकाकरण के संबंध में

🔗 डॉक्टरों की सलाह यहां देखें: https://www.youtube.com/playlist?list=PLGqF2Eq4iV7_Pgy03OO0syy3C6jq9M9gP