पूरी दुनिया जीतने का हुनर रखते थे हम लेकिन

तुमसे हारने के बाद मै आज तक नही जीता
#Tanu_Vipin
सुखे पत्तो की तरह बिखरी थी जिन्दगी..

आज किसी ने समेटा भी तो बस जलाने के लिए.. !!
“मोहब्बत की बातें बस दिल तक ही रखना...,

दिमाग चालाक है...हिसाब लगाएगा।”

#throwback #oldpic #repost #shayari #shayri #love #ishq
जिस ख़्वाब में हो जाये दीदार-ऐ-यार हांसिल...

ऐ इश्क़ कभी हम को वो नींद सुला दे..!!!
हां सुना था मेने उसकी जुबान से मेरा नाम भी
आज तक वो आवाज मेरे कानों में गूंजती हैं
#Tanu_Vipin
“छुपाते है लोग मोहब्बत को बदनामी की तरह,

वो ईश्क ही क्या...जो घुंघरुं बाँध नाच ना सके मीरां की तरह।”

#throwback #oldpic #repost #shayari #shayri
जिस्मों की किसे पड़ी हुई है मेरी रूह तुझे ही चाहती है,,,
ओर दीदार न हो जब तक तेरा मुझे नींद कहाँ से आती है।।।



💜One sided lover💜
में उसका दीवाना हर बात पर हामी भर देता हूं...

वो कहती है इश्क़ है तुझसे ओर में मान भी लेता हूं...❤️❤️😏
“पहले मुफ्त लूटा कर इसकी आदत लगाई जाती है...,

इश्क हो या नशा,बाद में बड़ी किमत चुकाई जाती है।”

#throwback #oldpic #repost #shayari #shayri
जब-जब भी मैं तकिये को तेरी गोद बना के सोता हूँ,,,
सच कहता हूँ उस पल मैं ख़्वाबों की जन्नत में होता हूँ।।।



💜One sided lover💜
“बहुत लड़े हम उससे,

पर उसकी यादों से हार गए।”

#shayari #shayri #hindishayari #ishq
“जो साथ रहकर हमें सँवार ना सके,

वो ख़िलाफ़ होकर क्या बिगाड़ लेंगे।”

#shayari #shayri #hindishayari #love
“करने लगा वो जब जवाबों से फ़ासले....,

हमने भी रख दिए अपने सवालात बांधकर।”
दिल को उसकी हसरत से खफ्फा कैसे करू,
अपने रब को भूल जाने की ख़ाता कैसे करू,
लहू बनकर राग राग मे बस गया है वो
लहू को इस जिस्म से ज़ुदा कैसे करू.