उड़ते हैं हम ख्यालों के आसमां पर...!!

वजूद ठहर जाता है तुम तक जाकर...!!!!
जितना सुलझाता हूँ साहिबा...!!

उतना लिपटती हैं यादें तेरी...!!!!
“मरना तो है ही एक दिन,

फिर चाहे मौत मारे...या तेरा इश्क़।”
“तुझको आवाज दूँ....और दूर तक तू ना मिले,

ऐसे सन्नाटों से अक्सर मुझे डर लगता है...!”
“है मेरा महबूब लापरवाह ही तो क्या करें?

पर है उससे मोहब्बत भी बेपनाह तो क्या करें?”

#shayari #shayri #hindishayari #love #ishq #mohabbat
“काश...वो ये समझ पाता,

कि कम्बख़्त "काश" से रोज कितना लड़ते हैं हम।”
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं,

कब्रे जितनी भी सजा लो पर ज़िन्दा कोई नहीं होता।
हम भी कभी खुल के मुस्कुराया करते थे,,,
ये बात उससे दिल लगाने से पहले की है।।।



💜One sided lover💜
"दुआओं में मांग चुके हम तुम्हें...,

कुबूल होने का इंतजार उम्र भर रहेगा...!"
“यारियाँ ही रह जाती हैं मुनाफ़ा बन के,

मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहुत है।”