Ek Ajanbee ( shayari-Hindi )
202 subscribers
30 photos
1 file
48 links
#Dosti shayari, alone #shayari, #sad shayari, #dilse shayari #quotes #hindishayari #today Suvichar

Visit here - shayari-hindi.com
Download Telegram
Feeling and Phone "Always Silent"
ही ठीक लगते है ।।
किसी की याद आए और उसको call तक न कर सके,
कुछ ऐसे हालातों से गुजर रहे हो ना तुम भी ।।

बरफा
वक्त का काम है गुजरना,

अच्छा है तो शुक्र करे और बुरा है सब्र ।।

Barfa
बुरा वक्त एक बात सीखाता है ,
की अच्छा वक्त किसके साथ गुजारना है ।।

-_?
हम तो शौक से मजबूर है ,बाकी
दुनिया तो, सलाह देती रहती है ।।


_Barfa_
हट जाना ठीक लगा कही होने से,
बेजुबान ठीक लगा, कुछ कहने से,
रिस रहा हूं , खुद में बूंद बूंद होके,
दूर होना ठीक लगा, कही साथ होने से ,


#Barfa
देखे जाते है ख्वाब बोहत सारे, पूरा होने से पहले
जैसे तैसे गुजरे वहा से, खुद चूर चूर हो जाने से पहले,
कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।
कभी खो जाना ही सही है ,देखे तो सही
किसको हमारी तलाश है ।।

Barfa
कोशिशें तमाम खुद को बर्बाद करने की है ।
किसी एक शख्स को पाने चाहत की है ।
मैं ठहर सा गया कुछ पलों के लिए, तो
उन्होंने कोशिशें मुझे भुलाने ने की है ।।

Barfa
ना जाने कितने ही सपने दब कर जल गए मेरे दिल में,
अब मेरा दिल भी मुझे शमशान से कम नहीं लगता ।।

Barfa
कोशिशें तमाम खुदा तेरे पे कुर्बान रखी
फिर क्यों तूने मेरे खुशी में नजर बेहाल रखी ।।

Barfa
खुद लगा हूं जोड़ने को खुद से ,
कोई, हाल समझे तो खुद से ,
में कब तक चिलाta रहूंगा,
कोई जज्बात समझे तो दिल से,

Barfa
ना जाने वो किस कोशिश में जा रहे थे ,
शायद वो सब यही तो चाह रहे थे ।।

Barfa
चिंता में हूं सोच मुझे,
नहीं रहता अब होश मुझे,
मत कर तू निर्दोष मुझे,
मैं हूं गुनहगार , तू दे दोष मुझे,

- Barfa
लिखावट वाले लिख लेते है , हाल समझे न कोई,
पढ़ते सब है , समझा कौन इसका हिसाब ना कोई ।
काली स्याही, नोका तीखी टिप्पणी कर देते है सब
कैसे उखेरा खुद को खुद जानता , बाकी न कोई ।

- Barfa
खिलती धूप दीप का उजाला है ,
चमकती आंखों में खुशी का बोल बाला है ।
मिट्टी की अंगड़ाई तो देखो,
कही खाली रेत तो कही शहरों का ढेरा है ।

#goodmorning -: Barfa
वो भूल बैठा सब ,किसी ने अब भी संभाल रखा है ।
चुबता है खुद को वो, और खुद को ही कांच कहता है ।।

Barfa
अब पहले जैसे खास नही रहे ,
वो बातों के अंदाज नही रहे ।
यूं तो दिल के अच्छे बनते हो आप,
फिर ये रिश्तों में जज्बात क्यों नही रहे ।।

Barfa
मुस्किलों में ये क्या रास्ता है , टूटता ये जो रिश्ता है ,
मुकमल की ये दुआ थी, आसुओं से जो सींचता है ।।

Barfa